रामगढ़. श्रीश्री मनसा पूजा समिति कोठार के तत्वावधान में माता मनसा की पूजा धूमधाम से पारंपरिक तरीके से की गयी. मौके पर मनसा पूजा समिति कोठार द्वारा बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो, विशिष्ट अतिथि दिनेश मुंडा, जयंती देवी उपस्थित थे. मौके पर मनोज कुमार महतो ने माता मनसा का आशीर्वाद लिया. कहा कि माता मनसा की पूजा की परंपरा हजारों वर्ष पुरानी है. माता मनसा का आशीर्वाद मिलने से सभी तरह की परेशानी दूर होने के साथ-साथ क्षेत्र में खुशहाली व मनोकामना पूरी होती है. सुख समृद्धि बढ़ती है. इसलिए लोग माता मनसा की पूजा कर उनसे खुशहाली की कामना करते हैं. गांवों में माता मनसा की पूजा भक्तिभाव से करने को लेकर कुछ मान्यताएं हैं. कृषि बहुल क्षेत्र होने की वजह से किसानों व ग्रामीणों का नाता सांप के खतरे वाले स्थान तालाब, पोखर, नदी-नाले से रहता है. माता मनसा की पूजा से सांप-बिच्छुओं के खतरों से सुरक्षा मिलती है. आयोजन समिति ने बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता की. इसमें विजय प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, सचिव अजय कुमार, कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, उप कोषाध्यक्ष मनीष कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र कुमार, जगरनाथ महतो, प्रदीप कुमार, राजेश कुमार, संतोष महतो, भुवनेश्वर महतो, दीपक कुमार, पंकज कुमार, अमित कुमार, नीतेश कुमार, करण कुमार, गोपी कुमार, राहुल कुमार, रूपेश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है