गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन का निर्देश
गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को मान्यता के लिए ऑनलाइन आवेदन का निर्देश
प्रतिनिधि, रामगढ़ राज्य के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए मान्यता लेने के लिए विभागीय निर्देश जारी किया है. निर्देश के बाद रामगढ़ जिला स्तर पर भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ ने जिले के सभी गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को आरटीइ एक्ट के अंतर्गत मान्यता प्राप्ति के लिए विभाग के पोर्टल http://rte.jharkhand.gov.in पर आवेदन करने को कहा है. आवेदन के समय सभी आवश्यक दस्तावेज को विद्यालयों द्वारा अपलोड करते हुए निर्धारित राशि का भुगतान करने काे कहा गया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी निर्धारित की गयी है. आवेदन की जांच करते हुए सही आवेदन का स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा. स्कूलों की मान्यता के लिए जिला में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला प्रारंभिक शिक्षा समिति की बैठक होगी. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी है. आवेदनों की जांच 20 जनवरी तक होगी. इसके बाद स्कूलों का स्थलीय निरीक्षण 15 फरवरी तक होगा. जिला शिक्षा समिति की बैठक 15 मार्च तक कर ली जायेगी. बैठक के बाद स्कूलों की मान्यता का सर्टिफिकेट 20 मार्च तक जारी कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है