कोल इंडिया मैराथन में दौड़े बरका-सयाल के प्रतिभागी
कोल इंडिया मैराथन में दौड़े बरका-सयाल के प्रतिभागी
उरीमारी. रांची में रविवार को आयोजित कोल इंडिया मैराथन में सीसीएल बरका-सयाल क्षेत्र से सौ से अधिक लोगों ने भाग लिया. लोगों ने 21, 10 व पांच किलोमीटर कैटेगरी में दौड़ लगायी. दौड़ के बाद दर्जनों लोगों को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मेडल पानेवालों में टीम मैनेजर गणेश राम, कोच मिस मैरी के अलावा प्रदीप गुप्ता, प्रवीण सहारे, रामदेव राम, सुभाष चंद्र ओझा, सुरहिद सरकार, गौतम प्रसाद, शशि कुमार दुसाध, रीता देवी, नरेश कुम्हार, एश्वर्य मरांडी, बाल्मीकि यादव, आशीष राम, नंदिता रवि, संतु उरांव, कुंजेश्वर मंडल, विजय मुर्मू, सुनीता देवी, सोनिया देवी, सुनील कुमार, महेश, घूणेश्वर, शिव नारायण गंझू, शिव शंकर राम, गोपाल मांझी, रामेश्वर महतो, रमेश बेदिया, अमर राजभर, रंजीत कुमार, सरिता मांझी, कौशल्या देवी, बंधु उरांव, संतोष ठाकुर, गणेश मुंडा, मंजू देवी, उमेश कुमार लकड़ा, विवेक कुमार, प्रमीला देवी, बाबू मुर्मू, अरुण कुमार, शिवम कुमार हेंब्रम, रवि मांझी, प्रभु किस्कू, रतन मांझी, बिरजू सोरेन, सरोज मुर्मू, दिनेश करमाली, लखी देवी, नितेश उरांव, संध्या लता, प्रीति कुमारी, मुस्कान कुमारी, स्नेहा कुमारी, आदित्य राज, किरण केरकेट्टा, मुनको कुमारी, कर्मदेई, कुंती देवी, बंशीलाल मांझी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है