सुरक्षाकर्मी ने दो साइकिल व कोयला किया जब्त, युवकों ने लगाया मारपीट का आरोप
सुरक्षाकर्मी ने दो साइकिल व कोयला किया जब्त, युवकों ने लगाया मारपीट का आरोप
गिद्दी (हजारीबाग). कोयला डिपो से साइकिल से कोयला ले जा रहे दो युवकों को सुरक्षाकर्मी व एक अधिकारी ने शुक्रवार को गिद्दी सी दुर्गा मंडप में रोका. उनकी साइकिल लेकर कोयला जब्त कर लिया. इस मामले में गिद्दी सी टीना शेड के लोगों ने एक अधिकारी पर युवकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. टीना शेड के लोगों ने अधिकारी के साथ पूछताछ के दौरान हंगामा किया. गिद्दी पुलिस ने मामला को शांत कराया. टीना शेड के लोगों ने इसकी शिकायत मांडू विधायक से की है. टीना शेड के लोगों का आरोप है कि गिद्दी सी के एक अधिकारी ने दुर्गा मंडप के पास जलावन के लिए कोयला ला रहे दो युवकों के साथ मारपीट की है. छीनी गयी साइकिल सुरक्षाकर्मियों से मिल गयी है. टीना शेड के लोगों का कहना है कि युवकों के साथ मारपीट नहीं करनी चाहिए थी. कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि युवकों के साथ मारपीट नहीं की गयी है. उनसे साइकिल व कोयला जब्त किया गया है. टीना शेड के लोगों ने बताया कि इस मुद्दे को लेकर मांडू विधायक की उपस्थिति में शनिवार को बैठक होगी. गिद्दी सी के सुरक्षाकर्मियों ने गिद्दी पुलिस से लिखित शिकायत की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है