मारवाड़ी समाज के 14 युवा किये गये सम्मानित
मारवाड़ी समाज के 14 युवा किये गये सम्मानित
रामगढ़. मारवाड़ी प्रतिभा सम्मान मंच का सम्मान समारोह श्री मारवाड़ी धर्मशाला के सभागार में संपन्न हुआ. समारोह में मारवाड़ी समाज के 14 प्रतिभाशाली युवाओं को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण उपाध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल व अध्यक्षीय भाषण डॉ एके बेरलिया ने दिया. समारोह का संचालन संस्थापक अध्यक्ष सुरेश पी अग्रवाल ने किया. मौके पर मानद सचिव प्रभात कुमार अग्रवाल, संयुक्त सचिव उमेश राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल, रतन कुमार जैन, माणिक चंद जैन, सुरेश बौंदिया, डॉ महेश खंडेलवाल, निशा जैन, सुनीता जालान, रजनी अग्रवाल, मधु चौधरी, सरिता अग्रवाल, अनिता पटवारी, सोनिया अग्रवाल, सीमा मोदी, सुनीता जैन, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, किशोर जैन, प्रमोद मोदी, अरविंद जैन, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर परसरामपुरिया ने किया.
सम्मानित युवाओं के नाम : सम्मानित होने वाले युवाओं में अंतरा खंडेलवाल (10वीं बोर्ड), शिक्षा चौधरी ( बीकॉम), वंशिका जैन (बीएससी), अदिति अग्रवाल (सीए ), हिमांशु मोदी (एमबीए), कौशल अग्रवाल ( काॅस्ट एकाउंटेंट), कुशल अग्रवाल (एमबीबीएस), खुशबू अग्रवाल (बीबीए एलएलबी), मयंक जैन (सीए), नेहा मोदी (पीजीडीएम), शालिनी जालान (सीए ), श्रेया अग्रवाल (एमडीएस), सुरभि जैन (सीएस), श्रेया चौधरी (बीट्स) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है