बरकाकाना. पतरातू प्रखंड की कंडेर पंचायत अंतर्गत सिधवार गांव में जलछाजन विभाग योजना के तहत युवा विकास केंद्र तालाब का निर्माण करा रहा है. निर्माण कार्य में लगे 17 मजदूरों ने बकाये भुगतान को लेकर निर्माण कंपनी के खिलाफ आक्रोश है. रविवार को कंपनी द्वारा काम में लगी पोकलेन मशीन को ले जाने का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए मशीन लदे वाहन को रोक लिया. बकाया वेतन की भुगतान की मांग की. मजदूर सुरेश बेदिया, सीमा देवी ने बताया कि कंपनी द्वारा गांव के 17 मजदूरों से काम लिया गया. जब वेतन भुगतान की मांग की गयी, तो जल्द ही भुगतान करने का आश्वासन दिया गया. वेतन नहीं मिलने से मजदूरों के समक्ष परेशानियां खड़ी हो गयी. मजदूरों ने कहा कि भुगतान नहीं होने तक मशीनों को गांव से बाहर ले जाने का विरोध किया जायेगा. ग्रामीणों के विरोध के बाद विभाग के अधिकारी ने भुगतान का लिखित आश्वासन दिया गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मशीन को छोड़ दिया. मौके पर सुशीला देवी, मोहनी देवी, खनको देवी, कुंती देवी, दुनिया देवी, जितनी देवी, पुनिया देवी, सीमा देवी, बेबी देवी, कैलाश महतो, सीमती देवी, रामचंद्र बेदिया, बंधु पाहन, सुरेंद्र महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है