गिद्दी (हजारीबाग). गिद्दी दुर्गा मंडप के प्रांगण में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सह प्रवचन के दूसरे दिन कथावाचक पंडित कुंज बिहारी शुक्ला जी महाराज ने कहा कि संस्कार देने की वस्तु नहीं है. बच्चों को अपने माता-पिता से संस्कार की सीख मिलती है. यह बात सच है कि माता-पिता जैसे होंगे, वैसा ही उनका पुत्र होगा. पंडित कुंज बिहारी शुक्ला जी महाराज ने भगवान शिव-पार्वती के विवाह का प्रसंग भी सुनाया. बच्चों ने शिव-पार्वती का झांकी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर आयोजनकर्ता भागवत दास, सुगी देवी, कांति देवी, शिवा कुमार, संजना कुमारी, साहिल कुमार, नारायण गंझू, आचार्य सत्यप्रकाश, मुकेश शास्त्री, अश्विनी, सूरजचंद गोस्वामी, हेमंत कुमार गोस्वामी, उपेंद्र सिंह उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है