: रामगढ़. मतदान प्रतिशत में वृद्धि व शत -प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. शनिचरा बाजार से सुभाष चौक तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सिदो-कान्हू स्टेडियम से शुरू हुई. इसमें स्कूली विद्यार्थियों ने मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया. रैली सुभाष चौक पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. यहां रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. मतदाता जागरूकता रैली में 20 नवंबर को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से मतदान करने की अपील की गयी. मतदाताओं को मतदाता जागरूकता की शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, पंचायती राज्य पदाधिकारी निशा कुमारी, स्वीप नोडल पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, पतरातू के पुलिस उपाधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है