मैट्रिक के 14 व इंटर के 15 केंद्रों पर 1638 विद्यार्थियों ने दी वोकेशनल की परीक्षा

मैट्रिक के 14 व इंटर के 15 केंद्रों पर 1638 विद्यार्थियों ने दी वोकेशनल की परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:05 PM

रामगढ़. जैक की वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की शुरुआत मंगलवार को विभिन्न केंद्रों में शुरू हुई. परीक्षा तीन मार्च तक अलग-अलग विषयों में होगी. परीक्षा को पारदर्शिता व कदाचारमुक्त संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ अन्य पदाधिकारियों ने रामगढ़ जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने राधा गोविंद पब्लिक स्कूल सहित अन्य विद्यालयों में बनाये गये परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया. सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की गयी. उपायुक्त ने केंद्र अधीक्षकों सहित परीक्षा कार्य में लगे अन्य अधिकारियों व शिक्षकों को पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया. उन्होंने परीक्षा को लेकर नियमावली का पालन सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा आयोजित करने काे कहा. पूरी पारदर्शिता व कदाचार मुक्त परीक्षाओं का आयोजन प्रशासन की प्राथमिकता है. इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम सहित अन्य उपस्थित थे. पहले दिन मैट्रिक व इंटर के वोकेशनल परीक्षा में 11 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित : वार्षिक माध्यमिक व इंटर परीक्षा के लिए 93 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें माध्यमिक परीक्षा के लिए 53 केंद्र व इंटर के तीनों संकाय के लिए 40 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें परीक्षा के पहले दिन 14 केंद्रों में मैट्रिक के आइटीआइ व अन्य वोकेशनल विषय की परीक्षा ली गयी. इसमें 905 परीक्षार्थियों में 899 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी. इसमें से छह अनुपस्थित थे. दूसरी पाली में वोकेशनल इंटर की परीक्षा 15 केंद्रों में संचालित की गयी. इसमें 744 विद्यार्थियों में 739 ने परीक्षा दी. पांच परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version