Loading election data...

बरकाकाना में आरपीएफ ने चलाया मॉक ड्रिल अभियान

बरकाकाना में आरपीएफ ने चलाया मॉक ड्रिल अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:33 PM

बरकाकाना. बरकाकाना आरपीएफ पोस्ट ने रेलवे मैदान बरकाकाना में गुरुवार को सहायक कमांडेंट मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेल दुर्घटना से बचाव कार्य का पूर्वाभ्यास कराया. सहायक कमांडेंट मनोज श्रीवास्तव ने जवानों को मॉक ड्रिल अभियान चला कर रेल हादसा से बचाने की जानकारी दी. रेल हादसा में यात्रियों को चिकित्सा, एंबुलेंस की सेवा, तत्काल उपचार करने व यात्रियों की जान बचाने की तैयारी करने के बारे में बताया गया. आकस्मिक सेवा को लेकर आरपीएफ के जवानों को पूर्वाभ्यास कराया गया. बरकाकाना के सहायक कमांडेंट मनोज कुमार श्रीवास्तव ने जवानों से कहा कि यात्रियों की सेवा ही हमारा प्रथम कर्तव्य है. उनका जीवन ट्रेन हादसा से तत्काल बचाना आरपीएफ के जवानों की प्राथमिकता है. मनोज श्रीवास्तव ने जवानों को रेल हादसा से तत्काल यात्रियों को बचाने की जानकारी दी. मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर कृष्णा पासवान, एएसआइ भूपेश कुमार, हेड कांस्टेबल केके सिंह, राजकुमार साहू, अवधेश प्रताप, कपिल देव यादव महिला आरक्षी खुशबू मूर्ति मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version