मौलिक अधिकार पहचानने के लिए संविधान की जानकारी जरूरी
मौलिक अधिकार पहचानने के लिए संविधान की जानकारी जरूरी
प्रतिनिधि, रामगढ़ वी द पीपुल अभियान नयी दिल्ली व एससी-एसटी जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को रांची रोड स्थित होटल पंचवटी में भारतीय संविधान पर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के प्रशिक्षक पवन कुमार सिन्हा थे. एससी -एसटी जागृति मंच के सतीश कुमार तुरी ने कहा कि सभी को अपना अधिकार जानना जरूरी है. यह तभी संभव है, जब संविधान की जानकारी हम सभी को हो. संविधान की जानकारी रखने से ही हम अपने मौलिक अधिकार को भी समझ सकते हैं. स्वतंत्रता समानता, भाईचारे व न्याय पर आधारित संविधान देश को मजबूत करता है. रीता देवी, लक्ष्मी करमाली, बहादुर बेदिया, अमित कुमार, टिकेंदर दास, सुरेश बेदिया, उमेश बेदिया ने कहा कि सरकार सभी स्कूलों व सभी पंचायत में संविधान की एक प्रति उपलब्ध करानी चाहिए. सभी ने संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा. वी द पीपुल अभियान नयी दिल्ली के पंकज कुमार सिन्हा ने संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार की चर्चा की. अधिकार के साथ-साथ मौलिक कर्तव्यों की भी जानकारी दी. सभी ने शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, न्याय, भेदभाव विहीन समाज, समानता व भाईचारा को मजबूत करने को कहा. इस अवसर पर ए मंजर, गोपाल राम, अमित राम, सचिन कुमार, सतीश कुमार, जयकुमार, राजकुमार बेदिया, श्रवण कुमार, हरमन कुमार, दिलीप बेदिया, जगदीश बेदिया, सुनील उरांव, कमलेश बेदिया, उपेंद्र बेदिया, महेश करमाली, राजेश रजक, सिकंदर कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है