मौन जुलूस निकाल कर महिला संगठनों ने किया प्रदर्शन
मौन जुलूस निकाल कर महिला संगठनों ने किया प्रदर्शन
प्रतिनिधि, रामगढ़
मारवाड़ी महिला समिति, रामगढ़ के तत्वावधान में विभिन्न संस्थाओं की महिला सदस्यों ने कोलकाता की प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार तथा हत्या के खिलाफ मौन जुलूस निकाला. मौन जुलूस में मारवाड़ी महिला समिति रामगढ़ शाखा, जैन महिला जागृति रामगढ़, रामगढ़ जैन समाज, गुजराती समाज, क्षत्रिय समाज की महिलाओं ने विरोध जताया. मौन जुलूस महात्मा गांधी चौक से शुरू होकर सुभाष चौक जाकर समाप्त हुआ. मारवाड़ी महिला समिति की अध्यक्ष निशा जैन ने कहा कि इस घटना पर रोक लगाने के लिए समाज के लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. महिलाओं ने सरकार से कड़े निर्णय लाने की मांग की. मौके पर डॉ एस जैन, अरुणा जैन, निशा जैन, उषा सेठी, सुनीता सेठी, सिंपल बेरलिया, सुनीता पाटनी, पुष्पा अग्रवाल, संगीता सेठी, श्वेता पाटनी, शारदा अजमेरा, उषा पाटनी, नीलम अजमेरा, बबीता सेठी, पुष्पा सेठी, रितु सेठी, मीणा सेठी, निर्मल अग्रवाल, गरिमा अग्रवाल, निकिता गोयल, पूनम गर्ग, मंजू अग्रवाल, तान्या कुनार, रिंकी दत्ता, शिवानी मित्र, सुष्मिता नाथ, सोम नंदी, वर्षा नाथ, निर्मला मेहता, मानिक पाटनी, नरेंद्र छाबड़ा, विनोद जैन, अरविंद सेठी, राहुल पाटनी, अंकित पाटनी, प्रदीप पाटनी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है