बीडीओ ने प्रखंड मुख्यालय में की बैठक, मंईयां योजना के सत्यापन का निर्देश

मंईयां योजना के सत्यापन का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 11:13 PM

गिद्दी (हजारीबाग). मंईयां सम्मान योजना और विकास कार्यों को लेकर डाड़ी प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डाड़ी सीओ सह बीडीओ कमलकांत वर्मा ने की. बैठक में मनरेगा में मानव दिवस सृजन करने पर जोर दिया गया. कहा गया कि मनरेगा के अधूरे कार्य को जल्द से जल्द पूरा करे. बैठक में कहा गया कि टोंगी पंचायत में मनरेगा से आम बागवानी व कूप निर्माण के कार्य में मानव दिवस का सृजन अपेक्षा के अनुरूप नहीं किया गया है. इस पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैठक में अधूरे पीएम व अबुआ आवास को पूरा करने पर जोर दिया गया. बैठक में डाड़ी प्रखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की स्वीकृत सभी लाभर्थियों का सत्यापन करने का निर्देश दिया. सत्यापन का कार्य पंचायत सचिव, रोजगार सेवक व अन्य लोग एक सप्ताह के अंदर करेंगे. बैठक में सभी पंचायत सचिव को शीतलहर को लेकर ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उज्ज्वल किशोर, अजीत तिवारी, सुरेंद्र कुमार, प्रभुनारायण सिंह, शक्तिराम बेदिया, कुलदीप प्रसाद, श्वेता रानी, राजकुमार करमाली, अर्जुन कुमार, विशाल कुमार, मनजीत कुमार, लालबहादुर महथा, मनबोध महतो, निशा कुमारी, अरुण कुमार यादव, पुष्पा कुमारी, वासुदेव गंझू, तूफानी राम, जगरनाथ महतो, विजय मांझी, रामकिशुन, अजय, राहुल राज, दिनेश दास, अमित कुमार, सिकंदर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version