26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चितरपुर की बुशरा यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट लंदन में एमबीए की बनी टॉपर

चितरपुर की बुशरा यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट लंदन में एमबीए की बनी टॉपर

रजरप्पा. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र की मायल निवासी छात्रा बुशरा अहसन ने लंदन में अपनी उपलब्धि से झारखंड का नाम रोशन किया है. मिली जानकारी के अनुसार, बुशरा अहसन यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट लंदन (सत्र 2022-24) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) में अध्ययनरत है. उसने एमबीए की फाइनल परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉपर बन कर लोहा मनवाया है. 16 जनवरी को आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी ऑफ इस्ट लंदन के डीन प्रोफेसर हसन अबदल्लाह ने उसे एमबीए की उपाधि से सम्मानित किया. यूनिवर्सिटी में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने पर उसे बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द इयर के अवार्ड से सम्मानित किया गया. गौरतलब हो कि उक्त यूनिवर्सिटी में पूरे विश्वभर से विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. इसमें बुशरा ने अपनी कड़ी मेहनत से यह कामयाबी हासिल की है. गौरतलब हो कि बुशरा ने दसवीं एवं बारहवीं की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल बोकारो सेक्टर चार से पूरी की है. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी दिल्ली से बैचलर ऑफ कॉमर्स (बी कॉम) की पढ़ाई की है. इस उपलब्धि से पूरे परिवार समेत क्षेत्र में हर्ष है. पिता मो अली अहसन सऊदी अरब के पावर प्लांट में हैंडलिंग मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं. चाचा सह राज्य आवास कर्मी संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सरफराज आलम ने कहा कि बुशरा शुरू से ही मेधावी रही है. उसकी सफलता से परिवार के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. उसकी उपलब्धि पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद, विधायक ममता देवी, झामुमो नेता तनवीर आलम, फिरोज अंसारी, समसुल अंसारी, मोजाहिद आलम, सलमान अंसारी, वारिस अंसारी ने बधाई दी है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें