उरीमारी : एसटी एससी ओबीसी काउंसिल, बिरसा शाखा की बैठक बुधवार को रवींद्र तिर्की की अध्यक्षता में हुई. संचालन विजय प्रसाद ने किया. बैठक में मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा हुई. बैठक के बाद प्रबंधन को मांग पत्र सौंपा गया.
जिसमें प्रबंधन से सीसीएल मुख्यालय में कैलेंडर के अनुसार तिमाही बैठक सुनिश्चित करने, बिरसा वर्कशॉप में शुद्ध पेयजल के लिए फिल्टर लगाने, कर्मचारियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था करने, बिरसा परियोजना में एंबुलेंस देने, वर्कशॉप में स्क्रैप की सफाई कराने, कैटेगरी वन के मजदूरों को पोस्टिंग व प्रमोशन देने की मांग की गयी है.
काउंसिल ने कहा कि मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं होने पर आंदोलन शुरू किया जायेगा. बैठक में रामअवतार प्रसाद, रंजीत कुमार, कृष्णा करमाली, निलिकेश मांझी, इकबाल हुसैन, हलीम हक, कमल, रामचंद्र राम, रामजनम कुमार, श्यामसुंदर कुमार, रामेश्वर बेदिया, सुमन, बंधन मुंडा, मोहित कुमार, श्यामनारायण राजभर आदि मौजूद थे.
Post by : Pritish Sahay