युवा आक्रोश रैली को लेकर बैठक
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यलय में युवा आक्रोश रैली को लेकर बैठक हुई.
फोटो फाइल संख्या 19 कुजू ई: बैठक में शामिल कुजू. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यलय में युवा आक्रोश रैली को लेकर बैठक हुई. बैठक में आगमी 23 अगस्त को रांची में होने वाले युवा आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिए नगर परिषद रामगढ़ से 500 कार्यकर्ता शामिल होंगे. साथ ही रैली में हेमन्त सोरेन की सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जायेगा. मौके पर नेताओं ने कहा कि हेमंत सोरेन ने जनता से झूठे वादे कर,वर्ष 2019 के विधान सभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार बनायी. उसके बाद सरकार केवल लूट खसोट में कर झारखंड को लूटने में लगे हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने गंभीरता से लेते हुए, जनता को जगाने का काम कर रही है. उनके द्वारा झूठे घोषणा पत्र को उजागर करने का काम कर रही है. बता दें कि हेमन्त सोरेन ने पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. आंगनबाडी सेविकाओं के वादे पूरे नहीं किये. इससे पूर्व बैठक का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. बैठक की अध्यक्षता रामगढ़ नगर परिषद मंडल अध्यक्ष मनोज गिरी व संचालन उपाध्यक्ष राम प्रसाद मलिक तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता अरुण कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम में रामगढ़ नगर परिषद प्रभारी जिला मंत्री संजय प्रभाकर, जगत नारायण साह, राजेश प्रजापति, अनिल यादव, दुर्योधन यादव, अनिरुद्ध सिंह, राणा गुप्ता, रविंद्र गुप्ता, सुरेश राम, मुनेश्वर रविदास, अर्जुन कुशवाहा, गौतम राम, संगीता देवी, सुनीता देवी, दिलेश्वर कुशवाहा, महेंद्र राम, डॉ रोहन लाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है