मेला देख कर घर लौटी दो बच्चों की मां की गला रेत कर हत्या
पति के साथ मेला देख कर घर लौटी दो बच्चों की मां की गला रेतकर हत्या
प्रेम -प्रसंग में महिला की हत्या होने की हो रही है चर्चा, पुलिस कर रही है मामले की जांच
गोला.
गोला थाना क्षेत्र के चक्रवाली गांव में शनिवार शाम छह बजे महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान मंजू देवी (30 वर्ष) पति कलिंद्र मुंडा के रूप में की गयी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी है. बताया जाता है कि चोपादारू गांव के समीप मेला लगा हुआ था. मेला देखने के बाद महिला अपने पति एवं बच्चों के साथ घर लौटी. इसके बाद पति कुछ काम से मगनपुर बाजार चला गया. वहां से लौटने के बाद देखा, तो घर में उसकी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी. घटना स्थल पर खून के धब्बे थे. घटना की सूचना गोला पुलिस को दी गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही थी. पति ने पुलिस को बताया कि दो दिन पूर्व उसे एक व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी थी.प्रेम-प्रसंग की चर्चा : इस घटना के पीछे प्रेम -प्रसंग की चर्चा क्षेत्र में की जा रही है. बताया जाता है कि भारतमाला परियोजना के तहत एक्सप्रेस-वे सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित जमीन में कलिंद्र मुंडा जमीन भी गयी थी. इसमें मुआवजा मिलने के बाद वह नया मकान बनाकर पत्नी एवं बच्चों के साथ रह रहा था. बताया जाता है कि महिला का पति पूर्व में चालक था, लेकिन एक वर्ष से वह घर पर ही रहकर काम कर रहा था.पुलिस कर रही है जांच : थाना प्रभारी : थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि एक महिला की गला रेत कर हत्या की गयी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है