18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोला के BML कंपनी के कीलन विस्फोट मामले में विधायक ने किया निरीक्षण, कहा- कार्य में अब भी बरती जा रही है लापरवाही

Jharkhand news, Ramgarh news : गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड (Brahmaputra Metallic Private Limited) फैक्टरी में हुए कीलन विस्फोट घटना के दूसरे दिन शुक्रवार (4 दिसंबर, 2020) को विधायक ममता देवी निरीक्षण करने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने एजीएम एवं सुरक्षा इंचार्ज से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

Jharkhand news, Ramgarh news : गोला (रामगढ़) : गोला प्रखंड क्षेत्र के कमता स्थित ब्रह्मपुत्रा मेटालिक प्राइवेट लिमिटेड (Brahmaputra Metallic Private Limited) फैक्टरी में हुए कीलन विस्फोट घटना के दूसरे दिन शुक्रवार (4 दिसंबर, 2020) को विधायक ममता देवी निरीक्षण करने के लिए पहुंची. इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने एजीएम एवं सुरक्षा इंचार्ज से घटना की विस्तृत जानकारी ली.

प्रबंधक ने विधायक को बताया कि ट्रांसटर च्यूट 2 में ऑपरेटिंग करने के दौरान गर्म स्पंज का बोल्डर अचानक नीचे गिर गया. इसके कण इंजीनियर के ऊपर गिर गया, जिससे उनके कपड़ों में आग लग गयी और वे झुलस गये. एजीएम ने बताया कि स्पंज के सूक्ष्म कण में अधिक ताप मिलने से बड़ा गोला बन जाता है, जो कीलन में फंस जाता है. इसकी सफाई सप्ताह में एक-दो बार की जाती है. कीलन सफाई के लिए इंजीनियर पहुंचे थे. इसी बीच घटना घट गयी. इस घटना में 9 लोग घायल हो गये. इनका इलाज रांची के देवकमल में किया जा रहा है. सभी की स्थिति सामान्य है.

फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से घटना हुई : विधायक

विधायक ममता देवी निरीक्षण के लिए फैक्टरी पहुंची. उन्होंने देखा कि यहां चारों ओर धूलकण की मोटी परत जमी हुई है. विधायक को देखते ही यहां पानी का छिड़काव शुरू किया गया. उधर, कई मजदूर बिना हेलमेट एवं बिना गलब्स, बिना सेफ्टी जैकेट पहने काम करते नजर आये. मजदूरों से पूछने पर बताया कि इन्हें सुरक्षा उपकरण नहीं मुहैया कराया गया है. यहां तक डस्ट मास्क भी नहीं दिया गया है. इस पर विधायक ने कहा कि गुरुवार की घटना से ऐसा प्रतीत होता है कि प्रबंधन घटना के दूसरे दिन भी सबक नहीं लिया है. आज भी कई मजदूर यहां बिना सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे हैं. जिससे प्रबंधन की घोर लापरवाही नजर आ रही है.

Also Read: गोला में हाथ जोड़े गिड़गिड़ाता रहा ट्रक ड्राइवर, पैंथर मोबाइल पुलिस को नहीं आयी रहम, जमकर की पिटाई

उन्होंने कहा कि यहां चारों ओर डस्ट उड़ रहे हैं. इससे पता चलता है कि यहां प्रदूषण नियंत्रण यंत्र भी बंद है. पूरे क्षेत्र में धुआं एवं प्रदूषण फैल रहा है. विधायक ने प्रबंधन के अधिकारियों एवं कारखाना इंस्पेक्टर की भी जमकर फटकार लगायी. उन्होंने इंस्पेक्टर से कहा कि आपको मेरे साथ फैक्टरी चलने के लिए बोला गया था, लेकिन आप सीधे फैक्टरी पहुंच गये. लगता है कि आप यहां पहले ही सेटिंग-गेटिंग करने पहुंच गये थे. इस पर इंस्पेक्टर ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि प्रबंधन की लापरवाही से हुए घटना की शिकायत मुख्यमंत्री से मिलकर की जायेगी.

क्या कहते हैं कारखाना इंस्पेक्टर

घटना के संदर्भ में कारखाना इंस्पेक्टर रणविजय तिग्गा ने कहा कि कीलन विस्फोट की घटना प्रबंधन की लापरवाही के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि नियम के अनुसार इस पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि यहां भविष्य में कोई दुर्घटना न हो, इसके लिए प्रबंधन को कड़े निर्देश दिये गये है.

मजदूरों ने लगाये कई आरोप

विधायक के समक्ष कई मजदूरों ने फैक्टरी प्रबंधन पर सुरक्षा मानकों का घोर उल्लंघन करने का आरोप लगाया. साथ ही सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मजदूरी भी नहीं देने की बात कही. इस पर विधायक ने प्रबंधन से बात कर समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दी.

Also Read: किसके आदेश पर लालू यादव को पेइंग वार्ड से बंगले में शिफ्ट किया गया, हाईकोर्ट के सवाल से झारखंड सरकार परेशान
घटना के 24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी दर्ज

कीलन विस्फोट घटना के 24 घंटा बीत जाने के बावजूद अबतक गोला थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि घायल लोगों की शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. जबकि घटना को लेकर मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय, इंस्पेक्टर संजय कुमार गुप्ता एवं थाना प्रभारी ने खुद फैक्टरी पहुंच कर जांच पड़ताल की थी. उधर, फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ अबतक कोई कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि फैक्टरी प्रबंधन के झूठी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जाती है, लेकिन इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

कीलन विस्फोट से घायल हुए थे एक दर्जन इंजीनियर

जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 4:30 बजे फैक्टरी में कीलन विस्फोट की घटना हुई थी. जिसमें एक दर्जन इंजीनियर सहित कई झुलस कर घायल हो गये थे. सभी दहाड़ मार कर बचाव-बचाव की गुहार लगा रहे थे. इन्हें आनन-फानन में जैसे-तैसे अस्पताल पहुंचाया गया था. घायलों का इलाज रांची में किया जा रहा है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें