विधायक की पहल पर परिजन को मिला 15 लाख, 21 घंटे बाद उठाया शव
विधायक की पहल पर परिजन को मिला 15 लाख, 21 घंटे बाद उठाया शव
प्रतिनिधि, गोला गोला प्रखंड अंतर्गत कमता स्थित बीएमएल फैक्ट्री में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में परिजनों ने शनिवार शाम पांच बजे मजदूर के शव को फैक्ट्री गेट के समक्ष रख कर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रबंधन ने मृतक के परिजन के साथ मुआवजा को लेकर वार्ता की. घटना की सूचना मिलने पर विधायक ममता देवी रविवार को पहुंची और मृतक के परिजनों की मौजूदगी में फैक्ट्री प्रबंधन के साथ वार्ता की. यहां प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 15 लाख का मुआवजा दिया गया. परिजन को नौकरी एवं बच्चों की पढ़ाई, इंश्योरेंस की राशि सहित अन्य लाभ देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद शव को 21 घंटे बाद उठाया गया. विधायक ने कहा कि परिजन मुआवजा की मांग को लेकर शव को गेट के समीप रख कर प्रदर्शन कर रहे थे. समझौता के बाद शव को उठा लिया गया. उन्होंने मृतक के परिजन को हरसंभव सहयोग करने की बात कही. गौरतलब हो कि कोइया गांव निवासी पोदो महतो बीएमएल फैक्ट्री में काम करने के दौरान पिछले दिन घायल हो गया था. उसका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा था. यहां इलाज के दौरान शुक्रवार देर रात उसकी मौत हो गयी थी. बताया जाता है कि पोदो महतो श्री श्याम इंटरप्राइजेज के अंतर्गत लोडर हेल्पर के पद पर कार्यरत था. वार्ता में बीडीओ सुधा वर्मा, पार्षद जलेश्वर महतो, कंपनी प्रबंधक अंजनी कुमार सिंह, थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, संतोष सोनी, गुलाम सरवर, कमलेश महतो, गौरी शंकर महतो, जेएलकेएम नेता पनेश्वर कुमार, संतोष चौधरी, संतोष महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है