रामगढ़ में फेसबुक आईडी हैक कर मांगे जा रहे हैं पैसे, दहशत में हैं यूजर्स

साइबर ठग इन दिनों रुपये ठगने के नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों द्वारा फोन कॉल, मैसेज के बाद अब फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों से रुपये मांगे जा रहे हैं. रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर व दुलमी प्रखंड के कई यूजर्स का फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों को मैसेंजर में लिख कर पैसे की मांगा की जा रही है. लेकिन अबतक इनके झांसे में कोई नहीं आया है.

By AmleshNandan Sinha | April 30, 2020 5:24 PM

रजरप्पा : साइबर ठग इन दिनों रुपये ठगने के नये-नये हथकंडे अपना रहे हैं. साइबर अपराधियों द्वारा फोन कॉल, मैसेज के बाद अब फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों से रुपये मांगे जा रहे हैं. रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर व दुलमी प्रखंड के कई यूजर्स का फेसबुक आईडी हैक कर उनके मित्रों को मैसेंजर में लिख कर पैसे की मांगा की जा रही है. लेकिन अबतक इनके झांसे में कोई नहीं आया है.

Also Read: दूसरे राज्यों में फंसे छात्रों और मजदूरों को वापस लाने के लिए 15 IAS अफसर नियुक्त, जानें किसे मिला किस राज्य का जिम्मा

जानकारी के अनुसार चितरपुर के युवक चंदन कुमार व दुलमी क्षेत्र के एक दैनिक अखबार के पत्रकार का फेसबुक आईडी हैक कर उनके दोस्तों को मैसेज कर राशि की मांग कर ठगी करने का प्रयास किया गया. लेकिन इनलोगों ने जब इसकी जांच-पड़ताल की तो यह मैसेज फर्जी निकला. उधर पत्रकार ने भी घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. बहरहाल फेसबुक आईडी हैक होने से क्षेत्र के यूजर्स दहशत में हैं.

आईडी हैक होने से परेशान हैं : चंदन

चितरपुर काली चौक निवासी चंदन कुमार ने बताया कि मैं डोकोमो नंबर से अपना फेसबुक आईडी चलाता था. लेकिन लगभग डेढ़-दो वर्ष पूर्व मेरा नंबर बंद हो गया, उस समय से वह फेसबुक आईडी भी नहीं चला रहे हैं. लेकिन अब उस आईडी को हैक कर मेरे चार-पांच मित्रों को मैसेज कर राशि मांगी जा रही है. मेरे मित्रों ने फोन कर मुझे मामले की जानकारी दी. तब मैं परेशान हो गया. मैंने अविलंब रजरप्पा थाना जाकर घटना की सूचना दी.

Also Read: Research on coronavirus in Jharkhand : कोरोना वायरस पर रिसर्च करेगा रांची विश्वविद्यालय
बढ़ सकती है परेशानी

क्षेत्र के लोगों का फेसबुक आईडी हैक हो रहा है. ऐसे में अगर सतर्कता नहीं बरती गयी और फेसबुक आईडी से कोई गलत पोस्ट हो जाये, तो उनकी परेशानी बढ़ सकती है. यहां तक उन आईडीधारियों पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. गौरतलब हो कि इस क्षेत्र में एक माह के अंतराल में फेसबुक में गलत पोस्ट करने पर कई लोगों को जेल भेजा जा चुका है.

फेक मैसेज से दूर रहें : इंस्पेक्टर

रजरप्पा थाना के इंस्पेक्टर बिनोद कुमार मुर्मू ने कहा कि पत्रकार व युवक का फेसबुक आईडी हैक होने की सूचना मिली है. इसपर पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रही है. ऐसे में साइबर अपराधी चालाकी के साथ इस पर भी राहत के नाम से बहाना बना कर आपसे पैसे मांग सकते हैं. सभी लोग सतर्कता बरतें और फेक मैसेज से दूर रहें.

Next Article

Exit mobile version