..फर्जी तरीके से मनरेगा जॉबकार्ड बनाकर की जा रही है पैसे की लूट
डाड़ी प्रखंड के होन्हेमोढ़ा पंचायत में फर्जी मनरेगा जॉबकार्ड बनाकर पैसे की लूट हो रही है.
गिद्दी(हजारीबाग). डाड़ी प्रखंड के होन्हेमोढ़ा पंचायत में फर्जी मनरेगा जॉबकार्ड बनाकर पैसे की लूट हो रही है. यह मामला प्रखंड के कुछ अन्य पंचायतों में भी है. इसके लिए रोजगार सेवक पर उंगली उठ रही है. प्रखंड के पंचायतों में इसकी उच्चस्तरीय जांच करायी जाये, तो बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है. होन्हेमोढ़ा पंचायत की महिला बबिता देवी (पति संतोष करमाली) के नाम पर दो मनरेगा जॉबकार्ड बनाया गया है. जिसका कार्ड नंबर 1/408 तथा 1/409 है. बबिता देवी के 1/409 जॉबकार्ड से मजदूरी के तौर पर 41 हजार 834 रुपये की निकासी की गयी है. इस कार्ड में हिना कुमारी भी सदस्य है. बबिता देवी को अपने दूसरे कार्ड 1/408 की जानकारी नहीं है. इस कार्ड में बबिता देवी पति संतोष करमाली, श्रवण कुमार व वेदप्रकाश का नाम अंकित है. बबिता देवी आदिवासी है, जबकि श्रवण व वेदप्रकाश पिछड़ी जाति से आते है. बबिता के दूसरे फर्जी कार्ड 1/408 से 90 हजार 756 रूपये मजदूरी के रूप में निकासी की गयी है. यह जॉबकार्ड किसके पास है. यह कोई नहीं बता रहा है. श्रवण कुमार का अपना मनरेगा जॉबकार्ड है. जिसका कार्ड नंबर 873 है. उसने इस कार्ड से मजदूरी के तौर पर 43 हजार 340 रूपये की निकासी की है. वैसे श्रवण कुमार का तीन जॉबकार्ड में नाम बताया जा रहा है. गांव की एक युवती पढ़ाई करती है. वह अपने पिता के साथ रहती है. वह इस कार्ड से 78 हजार 330 रुपये की निकासी की है. होन्हेमोढ़ा पंचायत में पति-पत्नी ने अलग-अलग जॉबकार्ड बना रखा है. मनरेगा कार्य को पारदर्शी बनाने के लिए सरकार कई कदम उठा रही है. इसके बावजूद मनरेगा में फर्जीवाड़ा नहीं थम रहा है. मनरेगा में जॉब कार्डधारियों को 100 दिन की रोजगार की गारंटी है, लेकिन कई तरीके से मजदूरी के पैसे की लूट हो रही है. मनरेगा के जानकार लोगों का कहना है कि डाड़ी प्रखंड में नियमों के तहत मनरेगा कार्य नहीं कराया जाता है. इस कार्य में सिर्फ पैसे लूट की योजना बनायी जाती है. डाड़ी प्रखंड में मनरेगा के कई मामले उजागर हुए है, लेकिन अधिकांश मामले को दबा दिया गया है. लोकपाल की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. डाड़ी प्रखंड के अंचलाधिकारी सह बीडीओ कमलकांत वर्मा ने कहा कि अगर इसमें गड़बड़ी हो रही है, तो इसकी जांच होगी. जो लोग दोषी होंगे, उनपर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है