किसान विश्व के अन्नदाता और भूमि अन्न की है जन्मदाता
किसान विश्व के अन्नदाता और भूमि अन्न की है जन्मदाता
मांडू. कृषि विज्ञान केंद्र मांडू में गुरुवार को विश्व मृदा दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ इंद्रजीत, डॉ धर्मजीत खेरवार एवं सन्नी कुमार ने किया. डॉ इंद्रजीत ने कहा कि किसान पूरे विश्व के अन्नदाता हैं और भूमि अन्न की जन्मदाता हैं. उन्होंने किसानों से मिट्टी की जांच कराने पर बल देते हुए मिट्टी की स्वास्थ्य जांच के बाद ही फसल का चुनाव एवं उर्वरक की मात्रा का उपयोग करने को कहा. डॉ धर्मजीत खेरवार ने किसानों से रासायनिक खाद एवं उर्वरक का प्रयोग नहीं कर संतुलित मात्रा में पोषक तत्वों के प्रयोग करने को कहा. केंद्र के सनी कुमार ने किसानों को प्रक्षेत्र का परिभ्रमण कराते हुए मिट्टी जांच के लिए नमूना लेने की प्रयोगात्मक विधि बतायी. मौके पर शशिकांत चौबे एवं रोशन कुमार सहित जिले के 50 से अधिक किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है