चैनपुर : मांडू प्रखंड के बड़गांव में सोमवार को नाै नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के 24 घंटे के बाद भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप है. बड़गांव पंचायत में अब तक कुल 18 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. प्रशासन द्वारा 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नये संक्रमित मरीज के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराने से ग्रामीणों में रोष है.
ज्ञात हो कि दो अगस्त को राजकीय मध्य विद्यालय बड़गांव में कोरोना जांच शिविर लगाया गया था. इसमें क्षेत्र के 196 लोगों को सैंपल लिया गया था. इसमें जांच के बाद नाै नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इधर, कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के डर से लोग अपने-अपने घर में दुबके नजर आये. बड़गांव बाजारटांड़ सन्नाटा पसरा रहा. लोगों ने प्रखंड प्रशासन से संक्रमित लोगों को अस्पताल में भर्ती कराने आैर क्षेत्र में सैनिटाइज कराने की मांग की है.
Post by : Pritish Sahay