रामगढ़ में सफाई के नाम पर आठ लाख के गहने उड़ाये, जांच में जुटी पुलिस
भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी सीसीएल कर्मी सुदेश प्रसाद के घर की महिलाओं को गहना साफ कराना काफी महंगा पड़ गया. दो शातिर ठगों ने सफाई के नाम पर करीब आठ लाख रुपये का गहना ले उड़े
रामगढ़ : भुरकुंडा थाना क्षेत्र के सौंदा बस्ती निवासी सीसीएल कर्मी सुदेश प्रसाद के घर की महिलाओं को गहना साफ कराना काफी महंगा पड़ गया. दो शातिर ठगों ने सफाई के नाम पर करीब आठ लाख रुपये का गहना ले उड़े. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. भुक्तभोगी महिला प्रभा देवी व रामदुलारी देवी ने पुलिस को बताया कि बुधवार को दो युवक बाइक से उनके मुहल्ले में पहुंचे थे. दोनों युवक मुहल्ले के चार-पांच घरों में गये.
इसी दौरान हमारे यहां भी पहुंचे. गेट पर ही खड़े होकर कहा कि वे लोग बर्तन साफ करने का काम करते हैं. उनकी बातों में आकर घर से एक कांसा का लोटा उन्हें साफ करने को दे दिया. उनलोगों ने केमिकल से लोटे को साफ करके दिखाया, जिसके बाद कुछ और बर्तन भी साफ कराया. बातचीत में उन युवकों ने कहा कि वे लोग सोने के गहने भी साफ करते हैं. जिसके बाद महिला उनकी बातों में आ गयी. अपने हाथ से सोने की अंगूठी खोल कर साफ करने को दे दिया. कुछ ही मिनटों में ठगों ने अंगूठी को भी साफ करके वापस लौटा दिया. विश्वास जमने के बाद दोनों युवकों को महिलाएं घर के अंदर ले गयी.
उन्हें साफ करने के लिए दो सोने का चेन, दो अंगूठी, दो जोड़ा कान का झुमका, टॉप आदि साफ करने के लिए दे दिया. ठगों ने साफ करने के लिए ढक्कन वाले बर्तन की मांग की. जिसके बाद महिलाओं ने टिफिन लाकर दिया. टिफिन में सभी गहनों के साथ केमिकल, पानी व हल्दी डाल कर टिफिन को बंद कर दिया. किचन में जाकर उसे गैस चूल्हे पर चढ़ा दिया.
कहा कि ठीक 15 मिनट में गहने साफ हो जायेंगे. इसी दौरान ठगों ने पीने का पानी मांगा. महिला ने किचन से बाहर से पानी लाकर पीने को दिया. दोनों ने पानी पिया व कहा कि 15 मिनट में टिफिन को खोल कर गहने निकाल लेना है. इसके बाद दोनों वहां से निकल गये. 15 मिनट बाद महिला ने जब टिफिन को खोला तो गहना गायब था. दोनों युवकों की तस्वीर मुहल्ले व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई. जिसके आधार पर दोनों पहचान व धर-पकड़ के लिए पुलिस सक्रिय है. दोनों ठग पल्सर बाइक से आये थे.