नशे की हालत में बंद कमरे से युवती बरामद, पुलिस संचालक से कर रही पूछताछ.

नशे की हालत में बंद कमरे से युवती बरामद, पुलिस संचालक से कर रही पूछताछ.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 11:33 PM

भुरकुंडा. रिवर साइड भुरकुंडा के चीफ हाउस क्रांति क्लब कॉलोनी स्थित सीसीएल क्वार्टर के बंद कमरे से नशे की हालत में स्थानीय लोगों ने युवती को बरामद किया. कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ था. गुरुवार की रात अंदर से मदद की गुहार सुन कर स्थानीय लोगों ने मुखिया व सीसीएल सुरक्षा विभाग की मौजूदगी में कमरे का ताला तोड़ा. कमरे में अंदर युवती बिस्तर पर कराह रही थी. वह नशे में थी. कमरे में उसने उल्टी भी की थी. लोगों ने जब युवती से पूछताछ की, तो युवती ने बताया कि मुश्ताक अंसारी नामक व्यक्ति ने उसे जबरन शराब पिलाकर उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की है. उसे और कुछ याद नहीं आ रहा है. लोगों ने मामले की सूचना भुरकुंडा पुलिस व युवती के परिजनों को दी. युवती की बुआ सुंदरनगर में रहती है, जो वहां रात को पहुंची. युवती भी अपनी बुआ के पास ही रहती थी. लोगों ने फोन कर मुश्ताक अंसारी को बुलाया. पूछताछ में मुश्ताक का कहना था कि वह करीब चार साल से रिवर साइड इमली गाछ पंचायत में वृद्धा आश्रम चलाता है. लड़की वहां खाना बनाने का काम करती है. गुरुवार को उसकी तबीयत खराब हो गयी थी. उसने उसे दवा खिलाने के बाद कमरे में सुला दिया था. बाहर से ताला लॉक कर अपने घर चला गया था. इधर, पुलिस मुश्ताक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि युवती अपने गांव बड़कागांव चली गयी है. उक्त सीसीएल आवास की चाबी मुश्ताक के पास रहती थी. मुखिया विकास पांडेय ने कहा कि मुश्ताक वृद्धा आश्रम चलाने की आड़ में गलत काम करता है. ऐसे कृत्य को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. वृद्धा आश्रम को बंद कराने के लिए भी लोगों को एकजुट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version