प्रतिनिधि, बरकाकाना
डीएवी पब्लिक स्कूल बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने शनिवार को नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मादक पदार्थों के दुरुपयोग व नशे से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया. नुक्कड़ नाटक थाना चौक नयानगर बरकाकाना में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ओपी प्रभारी अख्तर अली उपस्थित थे. नुक्कड़ नाटक का मुख्य उद्देश्य छात्रों व समुदाय के सदस्यों को मादक द्रव्य के दुष्प्रभाव से अवगत कराना और उन्हें इस बुराई से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था. बच्चों ने नशीले पदार्थों के उपयोग से होने वाली शारीरिक, मानसिक और सामाजिक हानि को दिखाया. विद्यालय के प्राचार्य मो मुस्तफा माजिद ने कहा कि नाटक जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रम न केवल मनोरंजन के माध्यम होते हैं, बल्कि सामाजिक संदेश को प्रभावी ढंग से प्रसारित करने का भी महत्वपूर्ण माध्यम होता हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होती हैं. ओपी प्रभारी श्री अली ने कहा कि नशा का दुष्प्रभाव सिर्फ नशा करने वाले पर नहीं पड़ता है, उसका दुष्प्रभाव परिवार व समाज पर भी पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है