Athletics : कल रजरप्पा में तीसरी राष्ट्रीय जेवलिन डे चैंपियनशिप
सात अगस्त को ही तोक्यो ओलिंपिक 2021 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था. तब से इस दिन को जेवलिन डे के रूप में मनाया जा रहा है.
रांची. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन और रामगढ़ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सात अगस्त को रजरप्पा स्टेडियम में तीसरी राष्ट्रीय जेवलिन डे चैंपियनशिप आयोजित की गयी है. सात अगस्त को ही तोक्यो ओलिंपिक 2021 में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीता था. तब से इस दिन को जेवलिन डे के रूप में मनाया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों के पुरुष/महिला/बालक/बालिका (अंडर-20/18/16) के एथलीट हिस्सा लेंगे. प्रथम तीन स्थान पर आनेवाले एथलीटों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जायेगा. प्रतियोगिता बुधवार को सुबह 10 बजे शुरू होगी. यह जानकारी झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव शिव कुमार पांडेय ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है