एनसीसी कैडेटों को दिया जा रहा युद्ध कौशल का प्रशिक्षण

एनसीसी कैडेटों को दिया जा रहा युद्ध कौशल का प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:45 PM

रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में 10 दिवसीय सीएटीसी कैंप का शुभारंभ 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एंटोनी हेनरी सेलवम ने किया. उन्होंने राधा गोविंद विश्वविद्यालय के परिसर में कैंप आयोजित कराने की अनुमति देने के लिए विश्वविद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया. शिविर 17 दिसंबर तक चलेगा. इसमें सूबेदार मेजर जगदीश चंद, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार सुरेंद्र चंदेल, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ अमन वर्मा, सीटीओ पूनम प्रभा व दीपक सहयोग कर रहे हैं. कैंप में एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न प्रकार के अनुभव से अवगत कराया जायेगा. इसमें फायरिंग हथियारों की जानकारी, मैप पढ़ना, शारीरिक विकास, व्यक्तिगत विकास एवं आध्यात्मिक विकास पर जोर दिया जायेगा. एनसीसी कैडेट्स को एकता, अनुशासन एवं युद्ध कौशल का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. एनसीसी शिविर की सफलता के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह व पदाधिकारियों को शुभकामना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version