मतदान प्रक्रिया में लापरवाही बरदाश्त नहीं : डीसी
विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के मद्देनजर मतगणना कर्मी, पोलिंग पार्टी, माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी को बूथ के साथ टैगिंग कर अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया.
रामगढ़. विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर निर्वाचन प्रक्रिया को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी कक्ष में रामगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान प्रक्रिया को स्वच्छ व निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के मद्देनजर मतगणना कर्मी, पोलिंग पार्टी, माइक्रो आब्जर्वर एवं पुलिसकर्मी को बूथ के साथ टैगिंग कर अंतिम रेंडमाइजेशन किया गया. मौके पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सामान्य प्रेक्षक टीवी सुभाष, पुलिस प्रेक्षक देवव्रत दास, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार उपस्थिति थे. निर्वाची पदाधिकारी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र सह अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण उपरांत मतदान संपन्न कराने के लिए तैयार पोलिंग पार्टी,माइक्रो आब्जर्वर व पुलिसकर्मी के संबंध में जानकारी दी. इसके उपरांत जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी श्री वीरेंद्र प्रसाद ने उन सभी पोलिंग पार्टी,माइक्रो ऑब्जर्वर एवं पुलिस कर्मी को बूथ के साथ टैगिंग करते थर्ड रेंडमाइजेशन किया गया. रेंडमाइजेशन के दौरान मुख्य रूप से वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो,जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी मनीष चहार, ईडीएम राजदीप कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है