निर्मल महतो ने राज्य की बेहतरी के लिए जीवन न्योछावर किया : रोशनलाल
निर्मल महतो ने राज्य की बेहतरी के लिए जीवन न्योछावर किया : रोशनलाल
पतरातू.आजसू पार्टी ने पीटीपीएस स्थित आवासीय कार्यालय व पोस्ट ऑफिस के समीप शहीद निर्मल महतो का शहादत दिवस मनाया. मौके पर बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रोशनलाल चौधरी व केंद्रीय महासचिव विजय साहू उपस्थित थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर व प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. रोशनलाल चौधरी ने कहा कि शहीद निर्मल महतो ने झारखंड राज्य की बेहतरी व यहां की जनता के अधिकार के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था. शहीद निर्मल महतो के आंदोलन के कारण ही झारखंड अलग राज्य का गठन 15 नवंबर 2000 को हुआ था. लोग निर्मल महतो को प्यार से निर्मल दा पुकारते थे. शहीद निर्मल महतो ने राज्य की बेहतरी के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया था. यहां के युवाओं को निर्मल महतो के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है. मौके पर गंगाधर महतो, चंदन श्रीवास्तव, राजू कुमार, भुवनेश्वर महतो, बीरेंद्र झा, राहुल रंजन, विश्वरंजन सिन्हा, गणेश करमाली, बिनोद कुमार, सनी कुमार, प्रकाश राम, सुधीर कुमार, रंजीत तिवारी, नीलेश कुमार, विकास पांडेय, उमेश कुमार, राहुल कुमार, संतोष कुमार, रूपेश महतो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है