निशान के साथ निकली शोभा यात्रा, श्रीश्याम के जयकारे से गूंजा शहर
निशान के साथ निकली शोभा यात्रा, श्रीश्याम के जयकारे से गूंजा शहर
रामगढ़. श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय श्याम महोत्सव को लेकर गुरुवार को निशान यात्रा सह शोभा यात्रा निकाली गयी. सर्वप्रथम पांच यजमान ने पूजन किया. राजस्थान के हजारीमल जी इंदौरइया ने निशान की पूजा की. भगवान गणेश, भगवान हनुमान तथा श्रीश्याम की प्रतिमा के साथ निशान व शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में अलग-अलग बग्घी में शिव-पार्वती, भगवान राम-सीता व वीर बजरंग बली, मो दुर्गा की जीवंत झांकी थी. शोभा यात्रा में 1100 लोग निशान के साथ थे. यात्रा में श्याम भक्त नृत्य करते हुए बाबा का गुणगान करते चल रहे थे. रामगढ़ के स्थानीय कलाकार ध्रुव सिंह, विष्णु शर्मा, कमल बगड़िया भजन व गीतों से लोगों का मनोरंजन कर रहे थे. जगह-जगह सामाजिक संगठनों ने बाबा का स्वागत किया. संचालन कमल बगाड़िया ने किया. मौके पर सांवर अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय चौधरी, विनय अग्रवाल, संजय मथुरा वाले, मुकेश बौंदिया, श्याम परशुरामपुरिया, ओम प्रकाश अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, रिंकू अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, शिल्पी, सीमा अग्रवाल, स्नेहा जैन, संगीता अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, मीना बगड़िया, वरुण बगड़िया, एकता पटवारी उपस्थित थे. श्रीश्याम मंदिर से होकर जुलूस चट्टी बाजार गया. यहां जुलूस का स्वागत किया गया. जुलूस देखने के लिए रामगढ़, रांची, हजारीबाग, गिरीडीह, बोकारो, चतरा, टाटा, धनबाद, ओडिशा से भी श्याम भक्त आये थे. जुलूस में कानपुर की अघोड़ नृत्य मंडली के कलाकारों ने होली खेले मशाने में गीत प्रस्तुत किया. मध्यप्रदेश के अंकित जैन व आशीष जैन जुलूस मार्ग पर रंगोली बना रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है