झारखंड: मां छिन्नमस्तिके के आशीर्वाद के साथ होगी नववर्ष की शुरुआत, खूबसूरत वादियां खींचती है लोगों को अपनी ओर
खूबसूरत वादियां, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच कलकल बहती दामोदर और भैरवी नदी का संगम स्थल सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाती है. यहां नववर्ष के अवसर पर जो एक बार मंदिर आता है, वह निश्चित ही दोबारा आना चाहता है.
सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार, रजरप्पा:
देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ स्थल रामगढ़ के रजरप्पा मंदिर में मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना कर लोग नववर्ष की शुरुआत करते हैं. नववर्ष पर यहां देश के कोने – कोने से श्रद्धालु, पर्यटक और सैलानी पहुंचते हैं. यहां मां भगवती के आशीर्वाद और अपने परिवार की सुख, शांति व समृद्धि की कामना के साथ लोग नये साल की शुरुआत करते हैं. रजरप्पा की मनोरम वादियों और प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अपने परिजनों के साथ पिकनिक मना कर नववर्ष का जश्न मनाते हैं. वहीं, भैरवी – दामोदर के संगम साथ में लोग नौका विहार का भी लुत्फ उठाते हैं. जानकारी के अनुसार, मां छिन्नमस्तिके मंदिर प्रसिद्ध धार्मिक स्थल के साथ-साथ क्षेत्र का एक शानदार पिकनिक स्पॉट भी है.
इसके कारण पर्यटकों, सैलानियों को नये वर्ष का बेसब्री से इंतजार भी रहता है. खूबसूरत वादियां, घने जंगलों और पहाड़ों के बीच कलकल बहती दामोदर और भैरवी नदी का संगम स्थल सैलानियों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाती है. यहां नववर्ष के अवसर पर जो एक बार मंदिर आता है, वह निश्चित ही दोबारा आना चाहता है. चट्टानों के बीच से होकर दूर तक दोनों नदियों का पानी सैलानियों आकर्षित करता है. चट्टानों से कलकल करता पानी लोगों को मंत्रमुग्ध करता है. वर्ष 2023 दिसंबर माह खत्म होने में महज कुछ ही दिन है. क्षेत्र के लोगों में अभी से ही पिकनिक मनाने को लेकर उत्सुकता बढ़ गयी है. लोग अभी से ही अपने मनपसंद पिकनिक स्पॉट को चिन्हित करने में जुट गये हैं.
Also Read: सैलानियों को लुभा रहा है रामगढ़ के 15 नंबर का डैम, नववर्ष में उमड़ती है भीड़
आस-पास क्षेत्र के क्षेत्र का पिकनिक स्पॉट :
रजरप्पा क्षेत्र में मंदिर के अलावा दामोदर नद, वामनधारा, भैरवा जलाशय, कोची नाला, बड़की पोना पर्वत धाम सहित कई पिकनिक स्पॉट हैं. इन स्थलों में भी क्षेत्र के लोग पिकनिक मनाने पहुंचते हैं.
ऐसे पहुंचे रजरप्पा मंदिर :
रांची से रजरप्पा मंदिर की दूरी लगभग 70 किमी और रामगढ़ सुभाष चौक से मंदिर की दूरी लगभग 25 किमी है. जबकि रजरप्पा मंदिर के समीप का रेलवे स्टेशन गोला और बड़कीपोना है. चितरपुर और गोला दोनों मार्ग से रजरप्पा मंदिर आसानी से पहुंचा जा सकता है.