रामगढ़ के विद्या नगर में दिन-दहाड़े बुजुर्ग महिला की हत्या, युवती समेत 4 लोग घुसे थे घर में

रामगढ़ के विद्या नगर में एक युवती समेत 4 लोगों ने एक महिला को दिन-दहाड़े मार डाला. मृतक के पति बेटी के यहां खड़गपुर गए थे. पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी.

By Mithilesh Jha | May 30, 2024 5:54 PM
an image

रमगढ़, नीरज अमिताभ / संजय शुक्ल : रामगढ़ के वार्ड नंबर 5 के विद्या नगर में गुरुवार को दिन-दहाड़े एक 60 वर्षीय महिला हत्या की दी गई. सुशीला देवी (60) अपने घर में अकेली थी. उनके पति सेवानिवृत्त रेलकर्मी हैं. उनका नाम अशर्फी प्रसाद है. वह अपनी पुत्री के पास खड़गपुर गये हुए थे.

रामगढ़ : सुबह से ही घर के आसपास मंडरा रहे थे लोग

घर के आसपास के लोगों से मिली जानकारी अनुसार, घर में एक युवती समेत 4 लोग घुसे थे. मुहल्ले में सुबह से ही इन लोगों को इधर-उधर घूमते तथा फोटो खींचते देखा गया था. इनकी संदिग्ध गतिविधि पर एक पड़ोसी महिला को शक भी हुआ था. उसने इसकी सूचना आसपास के घरों के लोगों को फोन से दी थी.

सुशीला देवी के पैर छूने के बाद घर में दाखिल हुए युवक-युवती

बताया जा रहा है कि एक युवक व युवती ने घर का कॉल बेल बजाया. बुजुर्ग महिला ने मकान के टेरेस से उन लोगों को देखा. चलने-फिरने में परेशानी के बावजूद सुशीला देवी नीचे उतरी और गेट खोला. गेट खुलते ही युवक और युवती ने उनके पैर छूकर प्रणाम किया. इसके बाद दोनों ने घर में प्रवेश किया.

युवती ने मुंह पर लगा रखा था मास्क, युवकों ने पहन रखी थी टोपी

रामगढ़ के इससे मुहल्ले के लोगों को लगा की दोनों पहचान वाले हैं. लेकिन बाहर खड़े इनके अन्य सहयोगियों की हरकत से लोगों का शक पूरी तरह से दूर नहीं हुआ. इन सभी लोगों की उम्र 25 से 27 वर्ष के बीच रहेगी. युवती ने मुंह पर मास्क लगा रखा था. युवकों ने टोपी पहन रखी थी.

पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा, तेजी से भागे घर में घुसे लोग

एक युवक और एक युवती के घर में दाखिल होने के बाद बाहर खड़े अन्य युवक भी घर में घुस गए. थोड़ी देर बाद लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा. एक पड़ोसी ने युवकों व युवती को तेजी से घर से निकलकर भागते देखा. उस पड़ोसी ने कुछ दूर उनका पीछा भी किया, लेकिन वे भागने में सफल रहे.

घर में बिखरा पड़ा था सामान, टूटा था आलमीरा

इसके बाद आस पास के लोग घर में गए, तो देखा कि पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है. आलमीरा टूटा था. एक कमरे में सामानों में आग लगी थी. घर की बैठकी में सेंटर टेबल पर बिस्किट भी रखा था. साथ ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर निकाला हुआ मिला.

सीसीटीवी में रिकॉर्ड नहीं हुई वारदात

डीवीआर निकाल दिए जाने की वजह से घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड नहीं हो पाई. घर में देखने से ऐसा लग रहा था कि अपराधियों ने लूटपाट भी की है. सुशीला देवी रसोई घर में मृत मिली. उनकी पीठ पर धारदार हथियार के घाव मिले हैं. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

खड़गपुर गए थे सुशीला देवी के पति अशर्फी प्रसाद

सुशीला देवी के पति अशर्फी प्रसाद सेवानिवृत्त रेल कर्मी हैं. इनका एक पुत्र है, जो मलेशिया में काम करता है. वह अपनी पत्नी के साथ मलेशिया में ही रह रहा है. मृतका की दो पुत्रियां हैं. एक खड़गपुर में रहती है. अशर्फी प्रसाद उसी के पास गये हुए थे. दूसरी पुत्री रामगढ़ में ही रहती है. वह यहां नौकरी करती है. सूचना मिलने पर वह भी पहुंची. उसका रो-रोकर बुरा हाल था. अशर्फी प्रसाद को घटना की सूचना दी गई, तो वह भी तत्काल रामगढ़ के लिए रवाना हो गए.

एसडीपीओ समेत पुलिस अधिकारी पहुंचे

सूचना मिलते ही रामगढ़ के एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर अजय कुमार साहू समेत अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे. फॉरेंसिंक विभाग की टीम भी वहां पहुंची. फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी जांच शुरू कर दी है. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि महिला की हत्या हुई है. हत्या के कारण तथा शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. शीघ्र ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंच जायेगी. उन्होंने बताया की आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड : रामगढ़ में फिर चली गोली, जमीन विवाद में एक युवक की मौत, चार घायल

झारखंड : रामगढ़ के भुरकुंडा में रोशन हत्याकांड का मेन शूटर अब भी पकड़ से बाहर, पुलिस आज कर सकती है खुलासा

Exit mobile version