Loading election data...

वज्रपात से कनकी में बच्चे की मौत, तीन बच्चे घायल

वज्रपात से कनकी में बच्चे की मौत, तीन बच्चे घायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:22 PM

गिद्दी (हजारीबाग). कनकी गांव के गरावाटांड़ में ठनका गिरने से नीरज कुमार (11 वर्ष) की मौत हो गयी, जबकि तीन बच्चे घायल हो गये. घायल बच्चों का इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है. यहां उनकी स्थिति ठीक बतायी जा रही है. यह घटना रविवार दोपहर साढ़े तीन बजे की है. गिद्दी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, बारिश से बचने के लिए गांव के नीरज कुमार, सोनू कुमार, साक्षी कुमारी, आयुष कुमार घर के नजदीक आम पेड़ के पास छिप गये. इसी दौरान ठनका गिरा. इसमें सभी बच्चे घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से घायल बच्चों को गिद्दी अस्पताल पहुंचाया गया. चिकित्सकों ने नीरज कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन घायल बच्चों को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृत बच्चे का शव रामगढ़ सदर अस्पताल में ही रखा गया है. घायल साक्षी कुमारी ने बताया कि हम बकरी लेकर घर से निकले थे. तीन बच्चे पेड़ के आस-पास ही मौजूद थे. नीरज कुमार की मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रभारी बीडीओ सुशांत कुमार मुखर्जी ने कहा कि मृत बच्चे के परिजन को प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version