गोला में सांप काटने से एक की हुई मौत, बच्चों के सर से उठा पिता का साया
Jharkhand news, Ramgarh news : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र स्थित हारुबेड़ा मांझी टोला निवासी महेंद्र मांझी (30 वर्ष) को मंगलवार की रात में सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी, 2 बच्चे सहित मां को छोड़ गया. बताया जाता है कि इसके पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है. वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उसकी मौत से पूरे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थित उत्पन्न हो गयी है.
Jharkhand news, Ramgarh news : गोला (रामगढ़) : रामगढ़ जिला अंतर्गत गोला के बरलंगा थाना क्षेत्र स्थित हारुबेड़ा मांझी टोला निवासी महेंद्र मांझी (30 वर्ष) को मंगलवार की रात में सांप ने काट लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी, 2 बच्चे सहित मां को छोड़ गया. बताया जाता है कि इसके पिता की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है. वह घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था. उसकी मौत से पूरे परिवार के समक्ष आर्थिक संकट की स्थित उत्पन्न हो गयी है.
परिजनों ने बताया कि गांव में मां मनसा देवी की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना करने के बाद मंगलवार की शाम को प्रतिमा विसर्जन करने गया था. वहां से लौटने के बाद वह घर में खाना खाकर सो गया. रात के 3 बजे के करीब में इसकी पत्नी पहुंची, तो महेंद्र को बेहोशी की हालत में देखी. इसके बाद उसने गांव के लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले गयी, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Also Read: कोयला लदे ट्रक ने होमगार्ड जवान को रौंदा, मौत
परिजनों ने बताया कि महेंद्र की मौत सांप काटने से हुई है, क्योंकि अस्पताल ले जाते समय मुंह से झाग निकल रहा था. उसका शरीर पीला पड़ गया था. आशंका जतायी जा रही है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान ही महेंद्र को सांप ने काटा होगा, जिससे कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी.
मालूम हो कि मां मनसा देवी की पूजा में नाग देवता की पूजा की जाती है. इसके बाद यह घटना होने से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं भी होने लगी है. इस घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को भी दी है.
Posted By : Samir Ranjan.