बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचा, तो एक लाख का जुर्माना
बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचा, तो एक लाख का जुर्माना
रामगढ़. जिले के सभी शिक्षण संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए जारी निर्देशों के क्रियान्वयन तथा तंबाकू मुक्त युवा अभियान के लिए शुक्रवार को स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया. अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नलिनी रंजन ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने कहा कि तंबाकू सेवन की आदत जनस्वास्थ्य के लिए बड़ी समस्या है. तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम के प्रति युवा वर्ग में जागरूकता फैलाना बहुत आवश्यक है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. सीडस के कार्यक्रम समन्वयक रिंपल झा ने तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम की आवश्यकता पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन से हर साल देश में लगभग 13 लाख लोगों की मौत हो रही है. शिक्षण संस्थानों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पाद बेचने पर जुर्माना लगेगा. बच्चों को तंबाकू उत्पाद बेचने पर एक लाख का जुर्माना और सात साल का जेल की सजा होगी. जिला शिक्षा अधीक्षक संजीत कुमार ने भी अपने विचार रखे. कार्यशाला की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने की. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग के कुमार राज ने किया. मौके पर शिक्षा विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, चयनित विद्यालय के प्राचार्य, नोडल शिक्षक, सीड्स झारखंड के क्षेत्रीय समन्वयक भोला पांडेय उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है