17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिव ने किया ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज का निरीक्षण

ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज का निरीक्षण

पतरातू. भारत सरकार कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के सचिव अतुल कुमार तिवारी बुधवार को ओपी जिंदल कम्युनिटी कॉलेज पहुंचे. उन्होंने कॉलेज का निरीक्षण किया. इससे पूर्व जिंदल प्लांट हेड सत्येंद्र सिंह ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट किया. कॉलेज के विद्यार्थियों ने गीत-नृत्य के बीच उनका स्वागत किया. स्वागत के बाद प्राचार्य ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. मौके पर झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक व श्रमायुक्त संजीव कुमार बेसरा, जिंदल फाउंडेशन पतरातू के रवि निवास, मानव संसाधन विभाग के सतीश कुमार सिंह भी मौजूद थे. सचिव श्री कुमार ने कॉलेज के मुख्य भवन व वर्कशॉप का निरीक्षण किया. प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों से भी बातचीत की. प्राचार्य से संस्थान के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए पाठ्यक्रमों की समीक्षा की. सचिव ने आरडीएसडीइ के क्षेत्रीय निदेशालय प्रमुख बीके दुबे व कार्यालयाध्यक्ष पीके मडावी से चर्चा के बाद कॉलेज में नये व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरू करने का भी निर्देश दिया. श्री तिवारी ने कहा कि कौशल विकास योजनाओं के बेहतर परिणाम व प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अधिकाधिक हितकारी बनाना आवश्यक है. शिक्षा विभाग, कौशल विभाग व श्रमि विभाग बेहतर समन्वय बनाते हुए इस दिशा में प्रयास करे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें