विवादित जमीन जोतने का किया विरोध

विवादित जमीन जोतने का किया विरोध

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2020 11:30 PM

अरगडा : मांडू प्रखंड अंतर्गत बुमरी पंचायत के कंजगी व बुमरी गांव के बीच में गुरुवार को जमीन जोतने का ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने जुताई कार्य को रोक दिया. बताया जाता है कि सोमर महतो और पुरन महतो खेत में जुताई कर रहे थे. इसी बीच 10-15 की संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच कर खेत जुताई का विरोध करने लगे.

इस संबंध में कजरू करमाली, जयनंदन गोप, आकाश करमाली ने बताया कि खाता संख्या 74 प्लॉट नंबर 334, 335, 336 रकबा लगभग सात एकड़ जमीन पर श्मशान और मंदिर है. जमीन की सुनवाई न्यायालय में चल रही है. जमीन पर धारा 144 लगी है. जमीन पर जुताई की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है जमीन को श्मशान और मंदिर के लिए सुरक्षित रखा जाये.

कोर्ट का फैसला आने तक शांति बनाये रखने की बात कही. सोमर महतो और पुरन महतो का कहना है कि प्लॉट नंबर 335 और 336 जमीन हमलोगों की रैयती जमीन है. जमीन का रसीद 2020 तक कटी है. श्मशान नदी के किनारे है. मंदिर और श्मशान के पास जुताई नहीं की जा रही है. कोर्ट का फैसला हमलोगों के पक्ष में आया है. हम लोग अपने खेत की जुताई कर रहे हैं. खेत जुताई का विरोध करना गलत है.

Post by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version