..24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का आयोजन

महावीर मंदिर पारडीह प्रबंधन समिति ने पूर्णिमा पर 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 7:59 PM

फोटो फाइल 19आर-ए : कीर्तन में शामिल सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी.

रामगढ़. महावीर मंदिर पारडीह प्रबंधन समिति ने पूर्णिमा पर 24 घंटे के अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि आजसू के केंद्रीय सचिव मनोज कुमार महतो शामिल हुये. मौके पर मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चद्रप्रकाश चौधरी ने कहा की जिस क्षेत्र में अखंड हरि कीर्तन का आयोजन होता है वहां प्रभु निवास करते हैं. प्रभु की कृपा से क्षेत्र में सुख समृद्धि एवं खुशहाली आती है. लोग स्वस्थ रहते हैं. इसलिए अखंड हरि कीर्तन का हमारे जीवन में काफी महत्व है. कहा कि इस तरह के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. जिससे लोगों को एक दूसरे के विचारों एवं एक दूसरे को समझने का अवसर मिलता है.श्री चौधरी ने कहा कि इसका आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए। मौके पर अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव पिंटू कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद महतो, उपाध्यक्ष शंकर पटेल, उप सचिव आकाश कुमार, उप कोषाध्यक्ष मंतोष पांडें, महेंद्र चौधरी, खेमू महतो,पूरन महतो, कारण कुमार महतो, खेमू महतो,विकास कुमार महतो, भोला महतो, ईश्वरनाथ महतो, डमरलाल महतो, सोनालाल चौधरी, मीनू महतो, राजेंद्र महतो, महेश महतो, रूपलाल महतो, चंद्रशेखर महतो, जगत महतो, चितरंजन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version