दामोदर नद में पानी कम होने से पतरातू रेलवे आवासीय परिसर में पानी की किल्लत

रेलवे आवासीय परिसर में पानी की किल्लत

By Prabhat Khabar News Desk | April 10, 2024 9:39 PM

पतरातू. दामोदर नद में पानी कम हो जाने से रेलवे आवासीय परिसर में पानी की किल्लत शुरू हो गयी है. पतरातू रेलवे स्टीम कॉलोनी व डीजल कॉलोनी में पानी की आपूर्ति दामोदर नद से की जाती है. रेलवे आवास में दिन में एक बार या कभी-कभी दो बार सप्लाई का पानी दिया जा रहा है. रेलवे आवास के लोगों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष गर्मी आते ही पानी की किल्लत शुरू हो जाती है. इसके बावजूद रेल प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाता है. पूर्व मध्य रेलवे कर्मचारी यूनियन शाखा दो के सचिव अजीत कुमार ने बताया कि पानी की समस्या को देखते हुए पीएनएम मीटिंग में डीआरएम के समक्ष बातें कही गयी है. इसमें पानी की सप्लाई सुचारू रूप से कराने के लिए डीजल कॉलोनी में डीप बोरिंग कराने की मांग की गयी थी, लेकिन अब तक डीप बोरिंग नहीं की गयी. वाटर स्टोरेज के लिए पानी टंकी बनी है, लेकिन वह काफी पुरानी है. सभी टंकी से रिसाव होता है. रेलवे कॉलोनी की पाइप लाइन भी काफी पुरानी है. इसके कारण घर में सप्लाई होने वाला पानी उचित मात्रा में नहीं पहुंचता है. अजीत कुमार ने कहा कि अगर पानी सप्लाई पर इस बार रेलवे प्रबंधक विशेष ध्यान नहीं देगा, तो रेलवे कर्मचारी आंदोलन करेंगे. फिलहाल दामोदर नद पंप हाउस तक पानी पहुंचाने के लिए नदी को रेत से घेर कर पानी इकट्ठा किया जाता है. इसके बाद कुछ पानी इकट्ठा होने पर कॉलोनी क्षेत्र स्थित पंप हाउस भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version