दो दिन में पानी नहीं मिलने पर जलापूर्ति विभाग के कार्यालय के समक्ष होगा प्रदर्शन
दो दिन में पानी नहीं मिलने पर जलापूर्ति विभाग के कार्यालय के समक्ष होगा प्रदर्शन
प्रतिनिधि, रामगढ़
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड सात, आठ व नौ के मरार व सेवटा में 12 दिन से ग्रामीण जलापूर्ति योजना बाधित है. इससे परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से मुलाकात की. ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी में 12 दिन से जलापूर्ति बंद है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया जाता है, लेकिन कोई पहल नहीं की जाती है. 12 दिन से पानी नहीं मिल रहा है, लेकिन हमलोगों का सुननेवाला कोई नहीं है. गर्मी से लोग पहले से ही काफी परेशान हैं और पानी नहीं मिलने से परेशानी और भी बढ़ गयी है. समस्याओं की ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. अभियंता ने दो दिन में समस्या का समाधान करते हुए जलापूर्ति शुरू करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने कहा कि दो दिन में जलापूर्ति बहाल नहीं की गयी, तो सेवटा व मरार के सैकड़ों लोग जलापूर्ति विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे. मौके पर निवर्तमान वार्ड पार्षद अनिल गुप्ता, नरेश प्रसाद साहू, शंकर मिश्रा, सोनू, बिट्टू, कंचन देवी, राजकुमारी देवी, कांति देवी, रेशमी देवी, मुनेश्वरी देवी, बसंत, पुष्पा देवी, बबीता देवी, उमेश पांडेय, उर्मिला देवी, जाशो देवी, रमन मुंडा, रोहित मुंडा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है