गोला. गोला प्रखंड के चोपादारू में ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत लगायी गयी सोलर जल मीनार खराब है. ग्रामीणों ने खाली बर्तन के साथ प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लोगों के लिए पेयजल के लिए एक ही जलमीनार थी. इसके खराब होने से हमलोगों को नाला का गंदा पानी पीना पड़ता है. गांव के प्राथमिक विद्यालय की भी जलमीनार खराब है. स्कूली बच्चों को घर से बोतल में पानी भर कर स्कूल ले जाना पड़ता है. जेबीकेएसएस नेता पांडव कुमार महतो ने बीडीओ को आवेदन देकर जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग की है. उन्होंने बताया कि शिवालय मंदिर के पास, राजन महतो के घर के पास, प्राथमिक विद्यालय चोपादारू, सामुदायिक भवन के सामने, कमलेश सिंह के घर के पास लगी सोलर जलमीनार खराब है. बीडीओ ने जलमीनार की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है. मांग करने वालों में लोकेश महतो, करण कुमार, प्रमिला देवी, गुड़िया देवी, आशा देवी, मीना देवी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है