पानी को लेकर रैलीगढ़ा के लोगों ने जाम किया होल रोड, मिला आश्वासन

पानी को लेकर रैलीगढ़ा के लोगों ने जाम किया होल रोड, मिला आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 10:25 PM
an image

गिद्दी (हजारीबाग). मोटर पंप जलने के कारण रैलीगढ़ा दोतल्ला के लोगों को पिछले डेढ़ माह से पानी नहीं मिल रहा है. इससे नाराज होकर लोगों ने बुधवार को रैलीगढ़ा परियोजना के होल रोड को आधे घंटे तक जाम रखा. रैलीगढ़ा पीओ एएन सिंह व अभियंता ललन कुमार के आश्वासन पर लोगों ने आंदोलन वापस ले लिया. मोटर पंप जलने के कारण पिछले 25 सितंबर से रैलीगढ़ा दोतल्ला के लोगों को पानी नहीं मिल रहा था. इससे उन्हें परेशानी हो रही थी. लोगों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था. लोगों ने बताया कि प्रबंधन मोटर पंप को 20 दिन के बाद यहां से मरम्मत के लिए भेजा है. लोगों ने प्रबंधन को सुझाव दिया है कि समरसेबल पंप से रैलीगढ़ा कार्यालय व बैंक को पानी दिया जाता है. दोतल्ला में पानी की वैकल्पिक व्यवस्था कराने की मांग की है. प्रबंधन ने कहा कि एक-दो दिन में यह व्यवस्था बहाल करा दी जायेगी. मोटर पंप दुरुस्त होने के बाद ही यहां पर पेयजल आपूर्ति शुरू होगी. होल रोड जाम करने वालों में धनेश्वर तुरी, नूनी देवी, बलकी उरांव, झालो देवी, सुधा सिंह, आशा उरांव, किरण देवी, उर्मिला देवी, मोनिका कुमारी, सुगिया देवी, सोपनी देवी, प्रतिमा, रोशनी, खेमलाल यादव, अमर उरांव, जयदिगवार, गोल्डी, जगजीत राज, पीयूष, शुभम, सीटू, बबलू, आशीष, बंटी, लक्की शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version