गिद्दी (हजारीबाग). चापानल से पानी लेने के सवाल पर खपिया में होटल संचालक ने गुरुवार सुबह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष तुलेश्वर महतो को गुलेल से मार कर घायल कर दिया. उनका इलाज रामगढ़ सदर अस्पताल में चल रहा है. इस संबंध में तुलेश्वर महतो ने गिद्दी थाना में लिखित शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, तुलेश्वर महतो खपिया फुटानी चौक स्थित चापानल से पानी लाने के लिए गये थे. इसी दौरान होटल संचालक लालदेव महतो ने उनके साथ गाली -गलौज की. संचालक ने कहा कि यह चापानल हमारा है. तुलेश्वर महतो ने कहा कि यह सरकारी चापानल है. इस पर लालदेव महतो भड़क गये और गुलेल से उनके चेहरे पर हमला कर दिया. उन्हें छह टांके लगे हैं. तुलेश्वर महतो का कहना है कि हमारी आंख बच गयी है. इसके पहले भी पानी के सवाल पर उन पर हमला हुआ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है