लेवी वसूलने आये पांडेय गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
लेवी वसूलने आये पांडेय गिरोह के चार अपराधी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, रामगढ़
रामगढ़ एसपी को भदानीनगर ओपी के देवरिया पंचायत भवन के पास बन रहे पीसीसी रोड का निर्माण कराने वाले ठेकेदार से लेवी लेने के लिए पांडेय गिरोह के चार-पांच अपराधी के जमा होने की गुप्त सूचना मिली थी. उन्होंने पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र राम के नेतृत्व में टीम का गठन किया. सभी को पकड़ लिया गया. उक्त जानकारी पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने शुक्रवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को दी. मिली जानकारी के अनुसार, टीम देवरिया पंचायत भवन के पास जैसे ही पहुंची, तो दो बाइक पर सवार पांच लोगों को संदिग्ध हालत में निर्माणाधीन पीसीसी रोड के समीप घूमते हुए देखा गया. सभी लोग पुलिस को देखते ही बाइक से भागने लगे. मतकमा रेलवे फाटक के समीप चार लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसमें से एक व्यक्ति बाइक से उतर कर भागने में सफल रहा. पकड़ाये व्यक्तियों ने बताया कि सभी पांडेय गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं. वह लोग पीसीसी रोड के ठेकेदार से लेवी लेने के लिए आये थे. पांडेय गिरोह के लोगों ने करीब दो माह पूर्व देवरिया में बन रही पीसीसी सड़क को पिस्तौल का भय दिखा कर काम बंद करा दिया था. लेवी के लिए बात करने के लिए ठेकेदार को बुलाया था. इस संबंध में पतरातू (भदानीनगर) थाना में मामला दर्ज हुआ. इसके बाद भी ठेकेदार लेवी देने के लिए तैयार नहीं हुआ, तो सभी अपराधी फिर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए कार्यस्थल पर पहुंचे थे. पकड़े गये चार अपराधियों में नापोखुर्द बड़कागांव निवासी ओम प्रकाश साव उर्फ प्रकाश साव व मुकेश साव उर्फ पठान व वाशरी कॉलोनी गिद्दी सी निवासी सागर कुमार व सूरज सिंह शामिल हैं. इनके पास से दो बाइक (जेएच01एफबी-4819), (जेएच01एफएच-4960) व 14 फोन जब्त किया गया है. बरामद मोबाइल फोन व सिमकार्ड धमकी देने के लिए फर्जी नाम, पता व फर्जी दस्तावेज दिखा कर खरीदा जाता था.
अपराधियों पर दर्ज हैं कई मामले : ओमप्रकाश साव उर्फ प्रकाश साव पर मांडू, केरेडारी, रामगढ़ व बड़कागांव थाना में सात मामले, पतरातू व बरकाकाना व गिद्दी थाना में दो प्राथमिकी दर्ज है. मुकेश साव पर केरेडारी व गिद्दी में, सूरज सिंह पर गिद्दी थाना में प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि छापामारी दल में एसडीपीओ के अलावा पुनि योगेंद्र सिंह, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार, पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, बरकाकाना ओपी प्रभारी मो अख्तर अंसारी, सअनि नूतन आशीष तिर्की सहित थाना व ओपी के रिजर्व गार्ड व सैंप के आरक्षी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है