पांडेय गिरोह के 11 व श्रीवास्तव गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार

पांडेय गिरोह के 11 व श्रीवास्तव गिरोह के दो अभियुक्त गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 10:29 PM

रामगढ़. रामगढ़ व हजारीबाग पुलिस की टीम ने पांडेय गिरोह के 11 और श्रीवास्तव गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है. इन अपराधियों पर कई प्राथमिकी दर्ज हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक कार्यालय, रामगढ़ में रविवार को पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि बरका सयाल डी सीसीएल एरिया में किये जा रहे निर्माण कार्य में पांडेय गिरोह के सदस्यों ने बंदूक दिखा कर धमकी दी थी. लेवी भी मांगी थी. इसके खिलाफ भुरकुंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इसके उद्भेदन के लिए एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया. इस टीम ने पांडेय गिरोह के 11 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रंगदारी के एक लाख इक्तालीस हजार नकद, 11 मोबाइल, एक कट्टा, दो गोली व एक डायरी भी जब्त हुए हैं. इन अपराधियों में बड़कागांव निवासी सुनील कुमार साव, गिद्दी निवासी राजबिंदर सिंह उर्फ आकाश उर्फ गोलू, राजवीर सिंह उर्फ कैप्टन, नापोखूर्द निवासी सूरत कुमार दास, गिद्दी निवासी मोहित कुमार ठाकुर, रीवर साइड भुरकुंडा निवासी वशिष्ट कुमार उर्फ बिट्टू, रैलीगढ़ा निवासी ब्रजेश कुमार, डुमरबेड़ा निवासी सरफराज अहमद, रीवर साइड निवासी राजवीर सिंह, रीवर साइड निवासी प्रेम कुमार व हरप्रीत सिंह शामिल हैं. एसडीपीओ ने बताया कि यह लोग जेल में बंद प्रकाश साव व मुकेश साव उर्फ पठान के संपर्क में आये. इस अपराधियों द्वारा संगठित रूप में पतरातू व बड़कागांव में धमका कर लेवी वसूलने का काम करते थे. अधिकतर लोग पांडेय गिरोह में तीन-चार माह पहले ही शामिल हुए हैं. इसमें आठ लोग पांच हजार माह व पांच सौ प्रति विजिट के आधार पर संगठन में बाउंसर के रूप में काम भी करते थे. इन पर पतरातू में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. पुलिस को देख कर बाइक से भाग रहे थे, पकड़ाये : एसडीपीओ ने बताया कि एसपी के निर्देश पर 21 दिसंबर को पतरातू क्षेत्र से दो श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि दो व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों में देखा गया है. छापामारी के दौरान पुलिस को देखते ही दोनों बाइक से भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. इनकी तलाशी ली गयी. इनकी पहचान रांची के कोकर निवासी साहिल सिंह व लालपुर निवासी राहुल शर्मा के रूप में हुई है. दोनों ने एमजीसीपीएल कंपनी द्वारा किये जा रहे पतरातू रेलवे कॉसिंग के पास रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य में फायरिंग करने की बात स्वीकार की है. उक्त घटना को जेल में बंद श्रीवास्तव गैंग के अमन श्रीवास्तव व शिव शर्मा के कहने पर अंजाम दिया गया था. इनके पास से पिस्टल व तीन गोली जब्त हुए हैं. इन पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ पवन कुमार, बड़कागांव ओपी प्रभारी निर्भय कुमार गुप्ता, भुरकुंडा ओपी प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बासल ओपी प्रभारी कैलाश कुमार, भदानीनगर ओपी प्रभारी संजय कुमार रजक, बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा, गिद्दी ओपी प्रभारी कुंदन कुमार, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, उरीमारी थाना प्रभारी रामकुमार राम, भुरकुंडा ओपी प्रभारी अविनाश कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version