डीसी व एसपी ने खुले वाहन से किया परेड का निरीक्षण

डीसी व एसपी ने खुले वाहन से किया परेड का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 10:10 PM

रामगढ़. गणतंत्र दिवस पर सिदो -कान्हू मैदान में होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अंतिम अभ्यास किया गया. उपायुक्त चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के साथ गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन को लेकर की गयी तैयारियों का निरीक्षण किया. उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने खुले वाहन से परेड का निरीक्षण किया. अंतिम अभ्यास में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र- छात्राओं ने बैंड प्रस्तुत किया. उपायुक्त ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर अंतिम चरण की तैयारियों की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन का निर्देश दिया. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सिदो -कान्हू मैदान में पूर्वाह्न 9.05 बजे से शुरू होगा. उपायुक्त कार्यालय में प्रातः 10.45 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रातः 10.50 बजे, उप विकास आयुक्त कार्यालय में प्रातः 10.55 बजे, अनुमंडल कार्यालय में प्रातः 11:10 बजे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रातः 11:15 बजे व पुलिस लाइन रामगढ़ में प्रातः 11ः30 बजे झंडा फहराया जायेगा. अंतिम अभ्यास के दौरान सिदो -कान्हू जिला मैदान में जिला स्तरीय पदाधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version