22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाय की चुस्की के साथ परिणाम पर भी की चर्चा

चाय की चुस्की के साथ परिणाम पर भी की चर्चा

भुरकुंडा. विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शनिवार को होगी. बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 27 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां 13 नवंबर को मतदान हुआ था. मतगणना से पहले भले ही प्रत्याशियों की धड़कनें काफी बढ़ी हुई हो, फिर भी प्रत्याशी अपनी दिनचर्या को सामान्य रखने में जुटे रहे. चाय की चुस्की के साथ परिणाम पर भी चर्चा की. कोई विधानसभा क्षेत्र, तो कोई राज्य के बाहर शादी-विवाह के निमंत्रण में शामिल हुआ. सभी को शनिवार का इंतजार है, जब उनकी मेहनत पर जनता अपना निर्णय सुनायेगी. भाजपा के प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी शुक्रवार को पतरातू, केरेडारी व बड़कागांव क्षेत्र के कई शादी समारोह में शामिल हुए. सुबह में पूजा-पाठ के बाद वह घर से शादी समारोह में शामिल होने के लिए निकल गये. देर रात तक वह समारोह में शामिल होते रहे. श्री चौधरी अपनी जीत के प्रति भी आश्वस्त दिखे. कहा कि जनता से उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिला है. पूजा को लेकर राज्य से बाहर गयी थीं : बड़कागांव की कांग्रेस प्रत्याशी अंबा प्रसाद मतदान के कुछ दिन बाद पूजा-पाठ को लेकर राज्य से बाहर चली गयी थीं. मतगणना से दो दिन पूर्व उनकी वापसी हो गयी है. अंबा प्रसाद शुक्रवार को दिनभर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा में व्यस्त रहीं. जनसमस्याओं के समाधान में भी सक्रिय रहीं. शादी-विवाह के निमंत्रण में भी शामिल हुईं. जेकेएलएम के प्रत्याशी बालेश्वर कुमार महतो की भी दिनचर्या कुछ इसी तरह की रही. वह भी कार्यकर्ताओं के साथ रहे. शादी-विवाह के कार्यक्रमों में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें