:परिवर्तन लाने को बेताब है बड़कागांव की जनता : रोशनलाल

:परिवर्तन लाने को बेताब है जनता : रोशनलाल

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 10:01 PM
an image

पतरातू/भुरकुंडा. भाजपा पतरातू मंडल क्षेत्र के विभिन्न गांवों में एनडीए प्रत्याशी रोशनलाल चौधरी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जयनगर, सौंदा बस्ती, सरैया टोला, पतरातू देवी मंडप, पतरातू सिंह टोला, सांकुल, टेरपा, टोकीसूद, पारगढ़ा, रोचाप, डाड़ीडीह, शाहीटांड़, तिलैयाटांड़ में जनसंपर्क करते हुए लोगों से समर्थन की अपील की. श्री चौधरी ने कहा कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है, ठीक उसी प्रकार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार भी राज्य को तरक्की के रास्ते पर ले जाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि बड़कागांव की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है. उम्मीद है कि जनता इस बार रिकॉर्ड मतों से मेरा साथ देगी. जनसंपर्क में राजाराम प्रजापति, किशोर कुमार महतो, रामेश्वर महतो, पंकज कुमार सिंह, गंगाधर महतो, बीटन महतो, गणेश कुमार ठाकुर, कामेश्वर महतो, परमानंद राजीव, बृजेश कुमार सिंह, गिरिशंकर, मनीष कुमार महतो, डॉ ईश्वर देव ठाकुर, रिंकी देवी, कानलाल सिंह, भगवान सिंह शामिल थे. प्रत्याशी श्री चौधरी की पत्नी डॉ रेखा चौधरी ने भी भुरकुंडा कोयलांचल क्षेत्र में जनसंपर्क कर श्री चौधरी को जिताने की अपील की. जनसंपर्क में अंजु ठाकुर, कल्पना देवी, सरिता देवी, मंजु देवी, सुनैना सिंह, सरिता सिंह शामिल थीं. दूसरी ओर, पतरातू प्रखंड से एनडीए दलों के कार्यकर्ता बड़कागांव में योगी आदित्यनाथ की सभा के लिए रवाना हुए. इसमें सत्येंद्र नारायण सिंह, सतीश मोहन मिश्रा, वारिस खान, राजाराम प्रजापति, अशोक पाठक, अमरेश सिंह शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version