Loading election data...

जलापूर्ति को लेकर पूरबडीह के ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन

जलापूर्ति को लेकर प्रखंड कार्यालय में किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 11:09 PM

प्रतिनिधि, गोला गोला प्रखंड क्षेत्र के 15 गांवों में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति बंद है. इसके कारण पानी के लिए क्षेत्र में हाहाकार मच गया है. मंगलवार को पूरबडीह गांव के दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों ने प्रखंड कार्यालय पहुंच कर खाली बर्तन के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पानी दो पानी दो के नारे भी लगाये. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पानी सप्लाई बंद है. इससे पेयजल के लिए काफी परेशानी हो रही है. पानी नहीं मिलने से लोग तालाब व कुआं का पानी पीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों से जलपूर्ति शीघ्र चालू कराने की मांग की है. इस संबंध में ग्रामीणों ने गोला बीडीओ संजय कुमार शांडिल्य को आवेदन भी सौंपा. बीडीओ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से मोबाइल पर संपर्क कर जलापूर्ति शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया. पूरबडीह पंचायत की मुखिया अलका महतो ने भी विभागीय पदाधिकारियों से संपर्क कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराते हुए पानी सप्लाई चालू करने की मांग की. बताया जाता है कि गोला पंप हाउस से पानी फिल्टर होकर क्षेत्र के पूरबडीह, गोला, हुप्पू, तोयर, केनके, हेरमदगा, कुसुमडीह, तिरला, यमुना सहित विभिन्न 15 गांवों में पानी सप्लाई की जाती है, लेकिन गोला पंप हाउस से पानी सप्लाई बंद होने से पानी नहीं मिल रहा है. विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति बाधित है, जो ठीक कर लिया गया है. एक-दो दिन के बाद पानी सप्लाई चालू कर दी जायेगी. गौरतलब हो कि ठेकेदार द्वारा पिछले पांच वर्षों तक पानी सप्लाई चालू करने की अवधि समाप्त हो गयी है. इसके कारण भी पिछले दिन स्टाफ की कमी के कारण जलापूर्ति बाधित हो गयी थी, लेकिन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अभी तक पानी सप्लाई सुचारू रूप से चालू रखने को लेकर कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है. इससे लगातार एक-दो दिन के अंतराल में जलापूर्ति बाधित हो रही है. मौके पर राधा विनोद प्रजापति, विकी कुमार, पीतांबर उपाध्याय, विशाल कुमार, परमानंद कुमार, साबिर अंसारी, बुधनी देवी, बसंती देवी, सरिता देवी, संतोषी देवी, नसीमा खातून, सुनैना खातून, सबिला खातून, शमीना खातून, चिंता देवी, आजमा खातून, मैहरुन खातून, बबलू अंसारी, इम्तियाज अंसारी, छुटू करमाली, रमजान अंसारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version